गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। मलिक ने कहा कि गवर्नर का कोई काम नहीं होता। कश्मीर में जो गवर्नर होता है वह अक्सर दारू पीता है और गोल्फ खेलता है। बाकी जगह जो गवर्नर होते हैं वे आराम से रहते हैं, किसी झगड़े में नहीं पड़ते। दरअसल, गोवा के राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक रविवार को बागपत स्थित अपने पैतृक गांव हिसावदा पहुंचे थे, जहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं।
उप्र / गोवा के राज्यपाल मलिक ने कहा- कश्मीर के गवर्नर दारू पीते हैं, गोल्फ खेलते हैं; कोई काम ही नहीं होता
• DALCHAND KUSHWAHA