इंदौर / खुद को आग लगाने वाले 75 साल के कम्युनिस्ट नेता की हालत गंभीर, बेटा बोला - मेरे पिता सीएए के विरोध में खुद को नहीं जला सकते

सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 75 वर्षीय माकपा नेता रमेश प्रजापति ने शुक्रवार शाम गीता भवन चौराहे पर खुद को आग लगा ली। उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 90 प्रतिशत झुलसने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी जेब से सीएए व एनआरसी विरोधी पर्चे भी मिले हैं। वहीं, रात में अस्पताल पहुंचे उनके बेटे ने पुलिस से कहा कि मेरे पिता सीएए के विरोध में खुद को आग के हवाले नहीं कर सकते। उन्होंने आग क्यों लगाई इस बारे में कुछ नहीं पता। 


तुकोगंज टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया- रमेश प्रजापति शुक्रवार शाम सात बजे गीता भवन चौराहा स्थित एक ऑटोमोबाइल्स शोरूम के पास पहुंचे और बाेतल में भरा केरोसिन खुद पर उड़ेलकर आग लगा ली। उन्हें लपटों में घिरा देख लोग सकते में आ गए। घटनास्थल के पास रहने वाले डीएसपी सुनील तालान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। तुकोगंज थाने के जवान वहां पहुंचे और लोगों की सहायता से प्रजापति की आग बुझाकर एमवाय पहुंचाया।


कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव छोटेलाल सरावद और कैलाश लिंबोदिया भी मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने बताया कि प्रजापति रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे। वे कई दिनों से सीएए और एनआरसी के विरोध में माणिकबाग और बड़वाली चौकी में पार्टी की ओर से प्रदर्शन कर रहे थे। लगता है कि इसी के तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं, पुलिस का कहना है प्रजापित के बयान नहीं हाे सके हैं। इसलिए पता नहीं चला कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया?


यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान के अनुसार प्रजापति ने खुद को आग लगाने से पहले सीएए के खिलाफ नारे लगाए थे। हालांकि, बेटे दीपक का कहना है कि घटना काे राजनीतिक रंग न दिया जाए, आग लगाने का कारण अभी पता नहीं है।



Popular posts
अपराध / पुलिस ने दो नकली पत्रकारों को पकड़ा, मेडिकल संचालक को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए मांगे थे
भोपाल / फाल्गुन में चढ़ने लगा पारा, उत्तरी हवा की रफ्तार मंद हुई, दक्षिण से आ रही हवाओं ने सर्दी से राहत दी
लॉकडाउन में जिंदगी की जंग / 5 दिन कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर गुजारे, अब 20 दिन से चेन्नई में क्वारैंटाइन हैं भोपाल के अंकुश; बोले- उम्मीद... जल्द घर आऊंगा
उपलब्धि / पटियाला में एएसआई का कटा हाथ जोड़ने वाली टीम में थे गुना के डॉ. मयंक मंगल; बोले- मेरे लिए यह लाइफटाइम अचीवमेंट जैसा
मध्य प्रदेश / शिवराज की कैबिनेट इसी हफ्ते बनेगी; 26 सदस्यीय मंत्रिमंडल होगा, सिंधिया समर्थक 10 नेताओं को मंत्री बनाए जाने की संभावना